India defeated Sri Lanka by 38 runs in Colombo to go 1-0 up in the series. Suryakumar Yadav scored a half-century and Bhuvneshwar Kumar finished with 4/22.Charith Sanaka was the only positive for Sri Lanka as the hosts lost the first T2OI by 38 runs at Colombo's R Premadasa Stadium on Sunday. Buvneshwar Kumar cleaned up the tail to end with match figures of 4 for 22. Each of India's 6 bowlers used took a wicket to help their team go 1-0 up in the 3-match series.
भारत ने श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिाय ने श्रीलंका को 38 रनों से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 164 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम जीत के लिए 165 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
#IndvsSL #1stT20I #MatchHighlights